उत्तराखंड डेली न्यूज़:ब्योरो
अंतरिक्षयात्री राकेश शर्मा के जाने से पहले स्पेस में भारतीय सिंगर केसरबाई केलकर की आवाज़ भेजी गई थी। 1977 में नासा ने स्पेस में वॉयेजर I अंतरिक्षयान भेजा था जिसमें सोने की परत चढ़ी तांबे की एक डिस्क थी। इस डिस्क का नाम ‘साउंड्स ऑफ अर्थ’ था जिसमें सिंगर केसरबाई की आवाज़ में ‘जात कहां हो अकेली गोरी’ गाना था।
