उत्तराखंड डेली न्यूज़ : ब्यूरो
उत्तराखंड हेरिटेज स्कूल ऑफ मीडिया एंड एडवांस्ड स्टडीज़ (UHSMAAS) – क्रिएटिंग प्रोफेशनल्स डॉ. कंचन ए.बी.एस. कोचिंग हब एवं एबुलिएंट इंग्लिश इंटरनेशनल इंस्टिट्यूट के नॉन-टीचिंग स्टाफ ने हरियाली के पर्व हरेला को मनाया,

उत्तराखंड की सांस्कृतिक विरासत को सहेजते हुए उत्तराखंड हेरिटेज स्कूल ऑफ मीडिया एंड एडवांस्ड स्टडीज़ (UHSMAAS) परिसर में हरेला पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर डॉ. कंचन ए.बी.एस. कोचिंग हब तथा एबुलिएंट इंग्लिश इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट के नॉन-टीचिंग स्टाफ ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।कॉलेज की संस्थापक एवं निदेशक डॉ. कंचन नेगी ने इस अवसर पर कहा कि “हरेला केवल एक पर्व नहीं, बल्कि प्रकृति के साथ हमारे गहरे संबंध का प्रतीक है। परिसर हो या कार्यालय — हर जगह हरियाली और पौधों की उपस्थिति न केवल वातावरण को स्वच्छ बनाती है, बल्कि हमारे भीतर सकारात्मक ऊर्जा भी भरती है।”बर्सर एवं एडमिन हेड डॉ. के. एस. नेगी ने कहा कि “हालांकि यह दिन राज्य अवकाश होता है, फिर भी हमारे नॉन-टीचिंग स्टाफ ने स्वयं आगे आकर इस पारंपरिक पर्व को मनाया, यह वास्तव में प्रशंसनीय है। हमारी युवा पीढ़ी को अपनी परंपराओं और सांस्कृतिक जड़ों से जुड़ने की प्रेरणा ऐसे आयोजनों से ही मिलती है।”इस विशेष अवसर पर मैनेजर बीरेन्द्र नेगी, उर्वशी बिष्ट, अंकिता नेगी तथा विभूति बिष्ट विशेष रूप से उपस्थित रहे और सभी ने मिलकर पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। हरेला के इस पावन अवसर ने एक बार फिर यह सिद्ध कर दिया कि आधुनिकता के साथ परंपरा को भी समान रूप से महत्व दिया जाना चाहिए।
#uhsmaas #uttarakhand_heritage_school_of_media_and_advanced_studies
#ebullient_english_international_institute
#dr_kanchan_negi_show
#dr_kanchan_negi
#mic_and_mind
#dr_kanchan_abs_coaching_hub
#sanguine_we_care_welfare_society_swws
#organikantrulygenuine
