उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
हरिद्वार में कांवड़ मेले के दौरान शिव विश्रामगृह के बाहर कुछ कांवड़ियों ने मामूली कहासुनी के बाद जमकर तोड़फोड़ की. चश्मे की एक दुकान को पूरी तरह से नुकसान पहुंचाया गया. वायरल वीडियो में कांवड़ियों का उपद्रव साफ देखा जा सकता है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कुछ कांवड़ियों को हिरासत में लिया है. शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।हरिद्वार में कांवड़ मेले की शुरुआत के साथ ही उपद्रव की घटनाएं सामने आने लगी हैं. ताजा मामला हर की पौड़ी क्षेत्र के ऊपर रोड का है, जहां शिव विश्रामगृह के बाहर देर रात कुछ कांवड़ियों ने कहासुनी के बाद चश्मे की एक दुकान में जमकर तोड़फोड़ की. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी मुकेश और काढ़ा और मुकेश उर्फ बुद्धू बताए जा रहे हैं, दोनों हरियाणा के रहने वाले हैं।
