उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
देहरादून, 30 जुलाई 2025: खलाँगा स्थित शिव मंदिर ट्रस्ट की अध्यक्ष माता की सुरक्षा को लेकर यूकेडी महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष ने डीएम देहरादून, आईजी गढ़वाल और एसएसपी को शिकायत पत्र सौंपा है। पत्र में माता की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की गई है। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि माता की सुरक्षा में लापरवाही बरती जा रही है। यूकेडी ने इस मामले की गहन जांच की मांग की है ताकि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई हो सके, इस दौरान दल के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
