उत्तराखंड डेली न्यूज़ :ब्योरो
उत्तराखंड में भारी बारिश का सिलसिला जारी है। इस बीच दून प्रेम नगर में नदी की तेज धार में तीन लोग फंसे गए।देहरादून प्रेम नगर, ठाकुरपुर के पास नदी की तेज धाराओं में तीन लोग फंस गए। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ पोस्ट सहस्त्रधारा से उप-निरीक्षक राजबर सिंह राणा के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम उपकरणों सहित तुरंत रवाना हुई।तेज जलधारा की चुनौतीपूर्ण स्थिति में टीम ने साहस और दक्षता से कार्य करते हुए तीनों व्यक्तियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। देहरादून सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों में भारी बारिश का सिलसिला जारी है। रिस्पना पुल के समीप भारी जलभराव के बीच मुख्यमंत्री की फ्लीट भी गुजरी। वहीं तेज बारिश के चलते आज सुबह ही शहीद स्मारक परिसर मेँ एक बड़ा पेड़ गिर गया।तेज बारिश से बदरीनाथ हाईवे बना बदहाल,तेज बारिश के चलते बदरीनाथ हाईवे पर जगह-जगह मलबा आ गया है। मलबा हटाने के लिए भूस्खलन क्षेत्रों में जेसीबी और पोकलेंड मशीन तैनात की गई हैं। पागल नाला में मलबा आने से जेसीबी मशीन से हटाया गया। अभी हाईवे सुचारु है।
