उत्तराखंड डेली न्यूज़ :ब्योरो
आज जिला उत्तरकाशी के मुखवा धराली में आई भीषण बाढ़ की चपेट में सैकड़ो लोग तथा पशु आए हैं, इस पर गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए केंद्रीय महामंत्री उत्तराखंड क्रांति दल किरन रावत ने कहा देवभूमि उत्तराखंड में आपदाओं का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है , पिछले एक हफ्ते के भीतर प्राकृतिक आपदा से कई जान चली गई है। जो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। धराली से अभी तक कितनी जान माल की हानि हुई है, पता नहीं लग पा रहा है किंतु यदि बाढ़ का जो सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है, उसकी भीषणता को देखा जाए तो ऐसा लग रहा है कि सैकड़ो जाने जा सकती है, हमारा सरकार से निवेदन है, कि तत्काल आपदा प्रभावित क्षेत्र का मुआयना कर प्रभावितों को चिकित्सीय सहायता तथा अन्य सामग्री तत्काल उपलब्ध कराई जाए तथा मृतकों के परिवार जनों को 20-20 लाख रुपए आर्थिक सहायता दी जाए।
