उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
भूस्खलन, सड़क अवरोध, जलभराव और तेज बहाव जैसे आपदा जोखिमों को देखते हुए स्कूलों में छुट्टी के आदेश जारी,देहरादून:उत्तराखंड में एक बार फिर से बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. जिसे देखते हुए स्कूलों में छुट्टी की आदेश जारी किये गये हैं. नैनीताल, पौड़ी, उत्तरकाशी, चमोली में जिलाधिकारियों ने इसके आदेश जारी कर दिये हैं. जारी आदेश के अनुसार सभी शासकीय, अशासकीय और निजी विद्यालय (कक्षा 1 से 12 तक) एवं समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों में 6 अगस्त को अवकाश रहेगा।नैनीताल जिलाधिकारी वंदना सिंह ने जानकारी दी कि संभावित भूस्खलन, सड़क अवरोध, जलभराव और तेज बहाव जैसे आपदा जोखिमों को देखते हुए विद्यार्थियों की सुरक्षा के लिए निर्णय लिया गया है. जिसके कारण जनपद नैनीताल के सभी शासकीय, अशासकीय और निजी विद्यालय (कक्षा 1 से 12 तक) एवं समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों में 6 अगस्त को अवकाश रहेगा. जिलाधिकारी ने शिक्षा व प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे आवश्यकता अनुसार कार्यालयों में उपस्थित रहें और आपदा की स्थिति में समन्वय बनाए रखें।किसी भी आपदा की स्थिति में तत्काल आपदा नियंत्रण कक्ष को सूचित करें. उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश के चलते कई इलाकों में भूस्खलन और जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है, हालात को देखते हुए जिलाधिकारी वंदना सिंह ने स्थिति की गंभीरता को समझते हुए प्रशासन को पूरी तरह अलर्ट मोड पर रखा है।जिलाधिकारी ने कहा जिन क्षेत्रों में लैंडस्लाइड की घटनाएं हो रही हैं, वहां जेसीबी मशीनें तैनात कर मार्गों को खोलने का कार्य किया जा रहा है. यदि मलबा आता है तो उसे तुरंत हटाया जा रहा है. उन्होंने कहा हमारी पूरी कोशिश है कि रेस्पॉन्स टाइम कम से कम हो और यातायात को शीघ्र बहाल किया जा सके. उन्होंने यह भी बताया नदी-नालों और जलभराव वाले क्षेत्रों में टीमें तैनात हैं. जहां पानी भर रहा है, वहां से निकासी का काम लगातार किया जा रहा है. प्रशासनिक टीमें मौके पर पहुंचकर लोगों को तुरंत राहत पहुंचाने का काम कर रही हैं।
