उत्तराखंड डेली न्यूज़ :ब्योरो
विधायक भरत सिंह चौधरी ने फोन से की शंकराचार्य द्वार निर्माण की घोषणा
विधायक भरत सिंह चौधरी ने शंकराचार्य द्वार निर्माण की घोषणा की
संवाद न्यूज एजेंसीअगस्त्यमुनि। ब्लॉक के बेंजी गांव का संस्कृत ग्राम के रूप में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वर्चुअल उद्घाटन किया। इस मौके पर विधायक भरत सिंह चौधरी के प्रतिनिधि मुख्य अतिथि अनूप सेमवाल और महंत शिवानंद गिरी महाराज ने संस्कृत ग्राम का उद्घाटन किया। विधायक भरत सिंह ने अनूप सेमवाल के जरिये फोन से लोगों को संबोधित किया। विधायक ने शंकराचार्य द्वार निर्माण की घोषणा की। उन्होंने कहा कि संस्कृत ग्राम की उपाधि मिलना बेंजी गांव ही नहीं पूरे जिले के लिए गौरव की बात है।
बेंजी गांव में आयोजित समारोह में विधायक प्रतिनिधि अनूप सेमवाल ने कहा कि यह उद्घाटन केवल एक सम्मान नहीं बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा है। महंत शिवानंद गिरी महाराज ने कहा कि संस्कृत केवल भाषा नहीं यह जीवन जीने की कला है। संघ प्रचारक पंकज ने कहा कि संस्कृत में हमारी संपूर्ण सांस्कृतिक और आध्यात्मिक धरोहर समाई हुई है। नगर पंचायत की पूर्व अध्यक्ष अरुणा बेंजवाल, ग्राम प्रधान विमला देवी ने भी विचार रखे। संस्कृत शिक्षा सहायक निदेशक मनसाराम मैंदुली ने कहा कि यह वही पवित्र भूमि है जहां जगद्गुरु शंकराचार्य माधवाश्रम महाराज ने जन्म लिया। शंकराचार्य समिति बेंजी के अध्यक्ष अयोध्या प्रसाद बेंजवाल ने कहा कि हम संकल्प लेते हैं कि संस्कृत को जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाएंगे। जगदंबा बेंजवाल और दीपक बेंजवाल नम्बा बेंजवाल के संचालन में हुए कार्यक्रम में मनोज नोटियाल, वसुदेव सेमवाल, चंद्र शेखर बेंजवाल, शिव प्रसाद शर्मा, मदन वशिष्ठ, अयोध्या बेंजवाल आदि मौजूद थे।
