उत्तराखंड डेली न्यूज़ :ब्योरो
देहरादून, 15 अगस्त 2025 – स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर उत्तराखंड हेरिटेज स्कूल ऑफ मीडिया एंड एडवांस्ड स्टडीज (UHSMAAS), जिसका आदर्श वाक्य है, “Creating Professionals”, ने इस बार एक विशेष आयोजन कर राष्ट्रप्रेम को नई ऊँचाइयों पर पहुँचा दिया। इस अवसर पर संस्थान ने गढ़वाल राइफल्स और असम राइफल्स के पूर्व सैनिकों को सम्मानित कर उनकी वीरता और कर्तव्यनिष्ठा को नमन किया। *कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे उत्तराखंड के सैनिक कल्याण मंत्री श्री गणेश जोशी जी, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं पद्मश्री बसंती बिष्ट जी।*
समारोह की शुरुआत ध्वजारोहण के साथ हुई, जिसके बाद संस्थान की संस्थापक एवं निदेशक डॉ. कंचन नेगी और सह-संस्थापक एवं बर्सर डॉ. के.एस. नेगी ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि का पुष्पगुच्छ, पौधा, और स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। इसके पश्चात विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीतों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से वातावरण को देशप्रेम की भावनाओं से सराबोर कर दिया। डॉ. कंचन नेगी ने अपने उद्बोधन में कहा “आज के विद्यार्थियों को हमारे वीर सैनिकों के अनुशासन, निष्ठा और कर्तव्यपालन से सीख लेनी चाहिए। किसी भी विपरीत परिस्थिति में अडिग रहना और मातृभूमि के लिए समर्पित रहना ही सच्चा देशभक्ति का परिचय है।”

मुख्य अतिथि श्री गणेश जोशी, जो स्वयं एक पूर्व सैनिक हैं, ने भावुक शब्दों में कहा –
“आज सैनिकों का दिन है। एक सैनिक के रूप में मुझे गर्व है कि मुझे इस सम्मान समारोह में शामिल होने का अवसर मिला। धामी सरकार सैनिकों और पूर्व सैनिकों के कल्याण के लिए पूरी निष्ठा से कार्य कर रही है।” उन्होंने संस्था के संस्थापक डॉ. कंचन नेगी को उनके उत्कृष्ट कार्यो और नवीन सोच को बहुत सराहा और मंच पर बुलाकर उन्हें शाबाशी दी।
वहीं, विशिष्ट अतिथि पद्मश्री बसंती बिष्ट जी ने भी डॉ. कंचन नेगी की इस सोच की सराहना की और कहा कि ऐसे आयोजन समाज में राष्ट्रभक्ति और कृतज्ञता की भावना को जीवित रखते हैं। कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन संस्थान के प्रबंधक बीरेंद्र नेगी ने किया। डॉ. कंचन नेगी ने इस आयोजन की सफलता का श्रेय अपनी माता सुशीला नेगी, पिता डॉ. के.एस. नेगी और पूरे संस्थान की टीम को दिया, जिनके सहयोग से यह भावनात्मक और प्रेरणादायक आयोजन संभव हुआ। इस अवसर पर सम्मानित हुए वीर सैनिकों में शामिल रहे – नायक दीपक उनियाल, हवलदार विनोद सेमवाल, हवलदार डी.एस. रावत, सूबेदार सुदर्शन, सूबेदार योगेन्द्र सिंह, सूबेदार पुष्कर सिंह, सूबेदार देवेन्द्र सिंह, कैप्टन किशन कुमार, कैप्टन गजेन्द्र सिंह, सूबेदार बीरेंद्र सिंह, सूबेदार बृजमोहन सिंह, सूबेदार दुर्गा सिंह, सूबेदार भजन सिंह, सूबेदार महेश बिष्ट, सूबेदार बलवंत सिंह, सूबेदार मेजर भगवान सिंह, सूबेदार केसर सिंह, सूबेदार मेजर (होनरेरी कैप्टन) मदन मोहन मिश्रा, सूबेदार (होनरेरी कैप्टन) सोवन सिंह, सूबेदार सुनील बौखंडी, हवलदार मोहन, कैप्टन सतेन्द्र सिंह बिष्ट आदि।

कार्यक्रम में संस्थान की सेंटर हेड – सुशीला नेगी, अनिल सुन्द्रियाल , मेनेजर बीरेंद्र नेगी, राकेश बंगवाल, विभूती, उर्वशी, अंकिता, एस.एस नेगी, इन्दर सिंह नेगी, विक्रम नेगी, राजेश बिष्ट, अरुणा बिष्ट, लक्ष्मी प्रसाद बडोनी,, निलेश थपलियाल, वैष्णवी, संजीव नेगी, नूतन नेगी, धनबीर बिष्ट, हर्षिता नेगी ,नीरू सिंह, इत्यादि उपस्थित रहे, UHSMAAS के इस पहल ने एक बार फिर साबित किया कि सैनिकों का सम्मान केवल एक रस्म नहीं, बल्कि राष्ट्र के प्रति हमारी अटूट श्रद्धा और कृतज्ञता का प्रतीक है।
