उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
आनंदम स्वीट्स देहरादून के राजपुर रोड पर स्थित है और खासकर कोकोनट बर्फी के शौकीनों के लिए मशहूर है. यहां आपको स्पेशल कोकोनट बर्फी के साथ ही कई तरह की लज़ीज़ मिठाइयां भी आसानी से मिल जाएंगी. आइए जानते है खासियत और लोकेशन…इंद्रानी स्वीट्स शॉप देहरादून की एक पुरानी और प्रसिद्ध दुकान है, जिसकी शुरुआत 1947 में हुई थी. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अगर आप मलाई बर्फी का स्वाद लेना चाहते हैं, तो पलटन बाजार स्थित इस शॉप का रुख कर सकते हैं. यहां की मलाई बर्फी खासतौर पर मशहूर है. इसके अलावा, यहां की स्पेशल रबड़ी भी बेहद पसंद की जाती है।इंद्राणी स्वीट्स शॉप की स्थापना 1 अगस्त 1947 को देहरादून में हुई थी. इस साल यह शॉप अपने 78 साल पूरे कर रही है और इसे पूरे जोश और धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है.
