उत्तराखंड डेली न्यूज़:ब्योरो
भारी बारिश के चलते उत्तराखंड के उतरकाशी में नैशनल हाईवे-108 भटवाड़ी में नलूण के पास बंद हो गया है जिसे खोलने के लिए बीआरओ मशीन लगाई गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यमुनोत्री मार्ग नारद चट्टी/जंगल चट्टी के पास अवरुद्ध है और श्यानाचट्टी में रात को भारी बारिश के कारण यमुना नदी का जलस्तर बढ़ गया है।
