उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
उत्तराखंड के चमोली में बसे ग्रामवासी चार साल से रोजाना मौत से सामाना कर रहे हैं। शाम बजे के बाद उनकी जिंदगी भगवान भरोसे है। आपदा या किसी भी आपातकाल की स्थिति में कोई मदद नहीं।चमोली जिले के जुवाग्वाड़ गांव के 34 परिवार के करीब 125 ग्रामीण चार साल से तेज बहाव वाली धौली नदी को रस्सों से लटकी ट्रॉली पर जान जोखिम में डालकर पार कर रहे हैं। सात फरवरी 2021 को ग्लेशियर टूटने से ऋषिगंगा और धौली नदी में आई बाढ़ ने गांव का एकमात्र पैदल झूला पुल बहा दिया था। तब से लोक निर्माण विभाग की अस्थायी ट्रॉली ही एकमात्र सहारा है।
