उत्तराखंड डेली न्यूज़:ब्योरो
एसपी रुद्रप्रयाग अक्षय प्रल्हाद कोंडे के निर्देशों पर आज रविवार को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रुद्रप्रयाग मनोज नेगी की अध्यक्षता में “थाना दिवस” आयोजित किया गया। इस अवसर पर लोगों ने अपनी समस्याएं साझा की गई, इनमें से अधिकांश का समाधान मौके पर ही कर दिया गया, जबकि शेष प्रकरणों पर शीघ्र कार्यवाही का आश्वासन दिया गया है। पुलिस द्वारा उपस्थित नागरिकों को साइबर क्राइम से बचाव के उपाय बताए गए तथा नशे के दुष्परिणामों के बारे में जागरुक कर नशा न करने हेतु प्रेरित किया गया।
जनपदों के सभी थानों पर आयोजित हो रहे थाना दिवस का उद्देश्य जनता की समस्याओं का सुलभ, त्वरित एवं पारदर्शी समाधान सुनिश्चित करना है। नागरिकों से अपील है कि किसी भी समस्या या विवाद की स्थिति में संकोच न करें और तत्काल पुलिस से संपर्क करें, रुद्रप्रयाग पुलिस सदैव आपकी सेवा और सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।
