उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
ऐतिहासिक मां नंदा देवी मेले में भक्तों की भारी भीड़ जुटी। नंदाष्टमी के अवसर पर मां नंदा-सुनंदा की प्रतिमाओं के आगे श्रद्धालुओं ने शीष नवाया और आशीर्वाद लिया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया,…ऐतिहासिक मां नंदा देवी मेले में भक्ति और संस्कृति का संगम चरम पर है। सैकड़ों की संख्या में लोग नंदाष्टमी के अवसर पर मां के दरबार पहुंचे। कदली वृक्ष से बनी मां नंदा-सुनंदा की प्रतिमाओं के आगे शीष नवाकर आशीर्वाद लिया। वहीं रात के समय सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम मची हुई है। रविवार दोपहर में नंदाष्टमी के शुभ अवसर पर सैकड़ों की तादात में भक्तों ने मां के दर्शन किए। रात में नंदा देवी मंदिर परिसर में प्रेमार्थ कथक कला केंद्र की ओर से कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। वहीं, एडम्स स्कूल के मैदान में स्टार नाइट का आयोजन हुआ। स्टार नाइट में लोक गायकों ने एक से बढ़कर एक गीतों पर अपनी प्रस्तुति दी।लोक गीतों की प्रस्तुति पर दर्शक खूब झूमे। वहीं सोमवार को बारिश के बाद भी काफी संख्या में लोग मंदिर पहुंचे। माता के दर्शन करने और पूजा अर्चना के साथ मेले का आनंद उठाया। दिन में मंदिर परिसर में नृत्य और गायन प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला हुआ। प्रतिभागियों ने एक से बढ़कर एक गीत और नृत्य प्रस्तुत किए। इसके अलावा मंदिर में पूजा-अर्चना का कार्यक्रम जारी रहा। भजन मंडली ने भी मां के गीत गाए और भक्तों ने मां के जयकारे लगाए। ये रहे मौजूद यहां मनोज वर्मा, मनोज सनवाल, तारा चंद्र जोशी, रवि गोयल, शोभा जोशी, अनूप साह, हरीश बिष्ट, अर्जुन बिष्ट, अमित साह मोनू, अमरनाथ नेगी, कुलदीप मेर, अभिषेक जोशी, मनोज भंडारी, धन सिंह मेहता, जीवन नाथ वर्मा, राजेंद्र बिष्ट, हरीश भंडारी, हितेश वर्मा, कपिल मल्होत्रा, जगत तिवारी, आशीष बिष्ट, दया कृष्ण परगाई, नमन बिष्ट, पंकज परगाई, आदित्य बिष्ट, ज्योति साह, निर्मला जोशी, धीरेंद्र रावत, देवेंद्र कुमार, रवि कन्नौजिया, प्रकाश रावत आदि रहे।
