उत्तराखंड डेली न्यूज़ :ब्योरो
उत्तरकाशी के नौगांव बाज़ार में अतिवृष्टि से तबाही मच गई. गधेरे (छोटे नाले) उफान पर आ गए और मलबा रिहायशी इलाकों में घुस गया. मलबे में एक मकान दब गया, कई घरों-दुकानों में पानी भर गया और वाहन बह गए. प्रशासन और आपदा प्रबंधन टीमें राहत-बचाव कार्य में लगी हुई हैं. इस हादसे के बाद दिल्ली-यमुनोत्री हाईवे बंद करना पड़ा, जिससे ट्रैफिक जाम हो गया।उत्तराखंड के उत्तरकाशी ज़िले में यमुनोत्री नेशनल हाईवे से लगे नौगांव बाज़ार क्षेत्र में शनिवार को अतिवृष्टि ने काफी तबाही मचाई. अचानक आई आपदा से स्थानीय गधेरे (छोटे नाले) उफान पर आ गए और मलबा रिहायशी इलाकों में घुस गया. एक आवासीय भवन पूरी तरह मलबे में दब गया, जबकि आधा दर्जन से अधिक मकानों और दुकानों में पानी भर गया. मलबे में एक मिक्चर मशीन और कई दोपहिया वाहन बह गए, वहीं एक कार भी मलबे में दब गई है।
