उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
देहरादून को महिलाओं के लिए असुरक्षित बताने वाली NARI 2025 रिपोर्ट को पुलिस और उत्तराखंड सरकार ने खारिज कर दिया है, जिसके बाद पुलिस ने रिपोर्ट तैयार करने वाली निजी एजेंसी को समन जारी किया है।उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर एक नया विवाद खड़ा हो गया है। नेशनल कमीशन फॉर वीमेन (NCW) की ओर से जारी NARI 2025 रिपोर्ट में देहरादून को देश के सबसे असुरक्षित शहरों में शुमार किया गया, जिसके बाद उत्तराखंड सरकार और देहरादून पुलिस ने इस रिपोर्ट को खारिज करते हुए इसे तथ्यहीन करार दिया। इस मुद्दे ने अब तूल पकड़ लिया है और पुलिस ने रिपोर्ट तैयार करने वाली निजी एजेंसी को तलब किया है।
