उत्तराखंड डेली न्यूज़ :ब्योरो
*मशीनरी एवं मैनुअल खुदाई कर हटाया जा रहा है मलबा।*
पिछले माह की 28 अगस्त 2025 की रात्रि में हुई अतिवृष्टि एवं बादल फटने की घटना से बसुकेदार तहसील क्षेत्रान्तर्गत छेनागाड़ नामक स्थल पर हुए जानमाल के नुकसान के उपरान्त इस क्षेत्र में निरन्तर ढूंढ खोज अभियान जारी है। शुरुआती दिनों में लगातार हुई बारिश व इस क्षेत्र तक आवागमन के मार्ग क्षतिग्रस्त होने के कारण रेस्क्यू कार्य में दिक्कतें आयी। इस स्थान पर अत्यधिक मलबा आने के कारण भारी बोल्डर्स एवं पत्थर तथा दलदल बना हुआ है। यहां पर वर्तमान में जे.सी.बी. मशीनों एवं मैनुअल खुदाई से निरन्तर ढूंढखोज की जा रही है। खुदाई के दौरान मिल रही सामग्री को सुरक्षित रखा जा रहा है।एस.डी.आर.एफ. डी.डी.आर.एफ. जनपद अग्निशमन इकाई की टीमें आपसी समन्वय के साथ ढूढखोज का कार्य कर रही हैं।
