उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
उत्तराखंड में लौटता मानसून भारी बारिश के साथ आफत बनकर लौटा है, जिससे मसूरी से देहरादून तक लोग दहशत में आ गए हैं, जहां 24 घंटे के भीतर नरेंद्रनगर में 175 एमएम और मसूरी में 117 एमएम बारिश दर्ज की गई है।उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश ने एक बार फिर से लोगों की टेंशन बढ़ा दी है। मसूरी से देहरादून तक बुधवार रात और गुरुवार सुबह तेज बारिश से लोग दहशत में आ गए। बीते दिनों आपदा की वजह से कई इलाकों में लोग मुसीबत में पड़ गए थे। लिहाजा, इन दिनों स्थिति यह है कि थोड़ी बारिश में लोग सहम जा रहे हैं। मसूरी, मालदेवता, सहस्रधारा, प्रेमनगर और डालनवाला संवेदनशील हैं।मौसम विभाग के मुताबिक, 24 घंटे के भीतर नरेंद्रनगर में सबसे ज्यादा 175 एमएम बारिश हुई। देहरादून जिले में मसूरी में 117, दून में 83, हरिपुर में 69.8, ऋषिकेश में 44.2, जौलीग्रांट में 25.8, मोहकमपुर में 73.5 मालदेवता में 40, कालसी में 33.5, हाथीबड़कला में 22 एमएम बारिश दर्ज की गई।प्रदेश में लौटता मानसून ला रहा आफत,उत्तराखंड में इन दिनों मानसून सीजन आखिरी दौर में है। लौटता मानसून तेजी से बरस रहा है। उत्तराखंड में एक सप्ताह के भीतर सामान्य से 89 फीसदी ज्यादा यानी 87.5 एमएम बारिश हुई है। उत्तराखंड में इस मानसून सीजन में अब तक सामान्य से 25 फीसदी ज्यादा बारिश हो चुकी है।
