उत्तराखंड डेली न्यूज:ब्योरो
यूकेएसएसएससी पेपर लीक के मास्टरमाइंड खालिद ने पुलिस के सामने नए खुलासे किए हैं। उसने कहा है कि वह पीछे के गेट से कूदकर एग्जाम हॉल पहुंचा था। मोबाइल जुराब में छिपाया था।यूकेएसएसएससी पेपर लीक का मुख्य आरोपी खालिद हरिद्वार में गिरफ्तार हो गया। उसने खुलासा किया कि वह चेकिंग से बचकर पीछे के गेट से कूदकर परीक्षा केंद्र में पहुंचा था। उसने जुराब में मोबाइल छिपाया था। उधर, पुलिस ने खालिद की बहन साबिया को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।UKSSSC एग्जाम का मास्टरमाइंड
खालिद रविवार को अधीनस्थ सेवा चयन आयोग परीक्षा में आदर्श बाल सदन इंटर कॉलेज बहादुरपुर जट, हरिद्वार में बैठा था। हरिद्वार में गिरफ्तारी के बाद एसएसपी देहरादून अजय सिंह और एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र डोबाल ने डेढ़ घंटे तक खालिद से पूछताछ की। इसके बाद उसे देहरादून में एसटीएफ कार्यालय लाया गया। खालिद ने बताया कि परीक्षा के बाद वह घर पहुंचा और बहन से मोबाइल लेकर फरार हो गया।
महिला प्रोफेसर को भी फंसाया
खालिद ने ही यह मोबाइल साबिया को दिया था और इसी से प्रो.सुमन को प्रश्नपत्र के फोटो भेजे गए थे। वह रुड़की से ट्रेन में सवार होकर लखनऊ पहुंच गया। मंगलवार शाम हरिद्वार वापस पहुंचा तो उसे गिरफ्तार कर लिया गया। हालांकि, इस दौरान दोनों मोबाइल नहीं मिले। वह मोबाइल कभी गंगनहर तो कभी हरिद्वार-लखनऊ के बीच फेंकने की बात कहता रहा।खालिद ने बताया कि उसने परीक्षा कक्ष में प्रश्नपत्र की तस्वीरें खींचीं और वॉशरूम में जाकर बहन को भेज दिया। परीक्षा के दौरान वह दो बार वॉशरूम गया था। एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र डोबाल ने खालिद को दून पुलिस के सुपुर्द किए जाने की पुष्टि की।आईआईपी देहरादून में काम किया खालिद ने एक अगस्त को ही आईआईपी (इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोलियम) देहरादून में संविदा पर काम शुरू किया था। यहां वह डाटा इंट्री ऑपरेटर के पद पर कार्यरत था। खालिद इससे पहले तीन साल लोक निर्माण विभाग में जेई के पद पर संविदा में काम कर चुका है।
