उत्तराखंड डेली न्यूज: ब्योरो
दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (डीएसएसएसबी) द्वारा टीजीटी के 5,300+ पदों पर निकाली गई भर्ती में विकलांग (पीडब्ल्यूबीडी) अभ्यर्थियों के लिए 381 पद आरक्षित रहेंगे। वहीं, अलग-अलग विषयों के शिक्षकों के अनारक्षित वर्ग में 2070 पद, ओबीसी में 1601, एससी में 642, एसटी में 214 और इडब्ल्यूएस में 819 पद भरे जाएंगे। अभ्यर्थियों का चयन टियर-1 एग्ज़ामिनेशन के बाद होगा।
