उत्तराखंड डेली न्यूज: ब्योरो
इंस्टाग्राम यूजर मोहम्मद अमान एक ट्रैवलर और कंटेंट क्रिएटर हैं. उनके 1 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं. हाल ही में उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वो भारत के ऐसे गांव पहुंचे, जहां भारतीय कम और विदेशी ज्यादा नजर आ जाते हैं.भारत इतना खूबसूरत है कि जो यहां एक बार आता है वो यहीं का हो जाना चाहता है. कुछ लोग घूम-फिरकर लौट जाते हैं. वहीं कुछ लोग बार-बार आते हैं. पर कुछ ऐसे भी होते हैं जो हमेशा के लिए तो नहीं बसते, पर लंबे वक्त के लिए यहीं रुक जाते हैं. भारत में ऐसा ही एक गांव है जहां पर विदेशी आकर लंबे वक्त के लिए बस जाते हैं. इस वजह से इस गांव को विदेशियों का गांव कहा जाता है. यहां भारतीयों से ज्यादा विदेशी नजर आते हैं. वे यहां पर किराये का कमरा महीनों के लिए ले लेते हैं और यहीं बस जाते हैं!
