उत्तराखंड डेली न्यूज: ब्योरो
नैनीताल में एसडीएम नवाजिश खलीक की अगुवाई में नगर पालिका ने अतिक्रमण और गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की। मल्लीताल बाजार, माल रोड और पंत पार्क में निरीक्षण के दौरान पांच लोगों को गंदगी फैलाने पर…नैनीताल। एसडीएम नवाजिश खलीक की अगुवाई में नगर पालिका ने गुरुवार को अतिक्रमण और गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया और चालानी कार्रवाई की। पालिका के कर निरीक्षक दीपेंद्र बमोला ने बताया कि मल्लीताल बाजार, माल रोड और पंत पार्क क्षेत्र में निरीक्षण किया गया। गंदगी फैलाने पर पांच लोगों को पांच हजार रुपये का चालान किया। साथ ही मुनादी कर पंत पार्क में मनमाने तरीके से फड़ न लगाकर आवंटित स्थान पर ही फड़ लगाने के निर्देश दिए। इस दौरान पालिका ईओ रोहिताश शर्मा आदि मौजूद रहे।
