उत्तराखंड डेली न्यूज :ब्योरो
*स्थानीय निवासियों, व्यवसायियों, घोड़ा-खच्चर, डंडी-कंडी संचालकों, श्रद्धालुओं को किया गया जागरुक।*
एसपी रुद्रप्रयाग के निर्देशन में जनपद में चलाये जा रहे साइबर जागरुकता माह अवधि में कोतवाली सोनप्रयाग पुलिस के स्तर से स्थानीय नागरिकों, व्यवसायियों, घोड़ा खच्चर व डंडी कंडी संचालकोंव केदारनाथ धाम यात्रा पर आये श्रद्धालुओं को ड्रग्स व नशे के दुष्प्रभाव, ऑनलाइन ठगी, डिजिटल अरेस्ट, साइबर अपराध इत्यादि विषयों पर जागरुक किया गया। उपस्थित लोगों को बताया गया कि आपके द्वारा प्रचलित यात्रा काल में अपनी मेहनत से कमाए पैसों को ऐसे ही साइबर अपराधियों के पास न जाने देने के बारे में बताया। किसी भी अन्जान फोन कॉल्स पर अपनी निजी व बैंक इत्यादि की जानकारी साझा न करने, ऑनलाइन प्लेटफार्म का सही ढंग से उपयोग करने के बारे में जानकारी दी गयी। किसी भी प्रकार के लुभावने ऑफर इत्यादि के झांसे में न आने हेतु बताया गया। नशीले पदार्थों व ड्रग्स इत्यादि का उपयोग न करने तथा इससे दुष्परिणामों की जानकारी दी गयी। किसी भी प्रकार की समस्या आने पर तत्काल इमरजेन्सी हैल्पलाइन नम्बर 112 तथा साइबर अपराधों की शिकायत साइबर हैल्पलाइन नम्बर 1930 पर अपनी शिकायत दर्ज कराने की जानकारी दी गयी।
