उत्तराखंड डेली न्यूज :ब्योरो
गोमांस की तस्करी के शक में हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने लोडर चालक की इस कदर पिटाई कर दी कि उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। लोडर चालक के पत्नी की शिकायत पर कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।उत्तराखंड के हल्द्वानी में गोमांस तस्करी के शक में हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने एक लोडर चालक की जमकर पिटाई कर दी और वाहन में भी तोड़फोड़ की। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने भाजपा नेता सहित 49 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इनमें से तीन लोगों के खिलाफ रामनगर और कालाढूंगी में मुकदमा दर्ज किया गया है। घटना के वायरल वीडियो और सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस आरोपियों को चिह्नित कर रही है। वहीं, दूसरी ओर वाहन चालक और वाहन स्वामी के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है।जानकारी के मुताबिक, बरेली से कूलिंग कंटेनर लगे लोडर में मांस लेकर आ रहे चालक नासिर को रामनगर कोतवाली क्षेत्र के छोई में हिंदू संगठनों के लोगों ने रोक लिया। वाहन में मांस देखकर यह लोग भड़क गए और चालक नासिर पर गोमांस तस्करी का आरोप लगाते हुए उसकी पिटाई कर दी। इसके बाद कालाढूंगी कोतवाली की बेलपड़ाव चौकी में भी खूब हंगामा हुआ। प्रदर्शनकारियों ने चालक की पिटाई करने के साथ-साथ वाहन को भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया।इस प्रकरण में रामनगर कोतवाल सुशील कुमार ने बताया कि चालक नासिर की पत्नी नूरजहां निवासी नई बस्ती गूलरघट्टी, रामनगर की तहरीर पर भाजपा के पूर्व नगर अध्यक्ष मदन जोशी, राजू रावत, सागर मनराल, पंकज और करन निवासी रामनगर के साथ ही 30 अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। नूरजहां का आरोप है कि इन लोगों ने उसके पति को लोहे की राड से पीटा और जान से मारने की कोशिश की। पुलिस ने नूरजहां की तहरीर पर आरोपियों पर हत्या का प्रयास और बलवा की धारा में मुकदमा दर्ज किया है। उधर, बेलपड़ाव पुलिस चौकी में वाहन में तोड़फोड़ करने और चालक से मारपीट के मामले में कालाढूंगी कोतवाली में 14 नामजद सहित कई अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
