उत्तराखंड डेली न्यूज: ब्योरो
छुटमलपुर। दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे पर इस साल दिसंबर के आखिर में वाहन फर्राटा भरेंगे। सहारनपुर के जिला पंचायत अध्यक्ष मांगेराम चौधरी को नागपुर में एक भेंट के दौरान केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने बताया कि प्रधानमंत्री से लोकार्पण का समय मिलते ही दिसंबर के आखिर तक इस महत्वपूर्ण परियोजना को जनता को समर्पित कर दिया जाएगा।मांगेराम चौधरी रविवार को नागपुर में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के आवास पर उनसे मिलने पहुंचे थे। चौधरी ने बताया कि उन्होंने केंद्रीय मंत्री के समक्ष शिवालिक पहाड़ियों में आए दिन लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए सहारनपुर के गणेशपुर से देहरादून के आसारोड़ी तक बनाई गई एलिवेटेड रोड को खोलने की मांग रखी थी। इस पर मंत्री ने उन्हें बताया कि डाट काली मंदिर तक जाने के लिए एलिवेटेड रोड से वायाडक्ट का निर्माण अंतिम चरण में है। इसके साथ ही नवंबर के आखिर तक एक्सप्रेसवे का भी काम पूरा हो जाएगा। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लोकार्पण के लिए उनका समय लिया जाएगा। दिसंबर के आखिर तक पीएम के इस ड्रिम प्रोजेक्ट को वाहनों के लिए खोल दिया जाएगा। इस दौरान उनके साथ मंत्री से मिलने वालो में कैंटोनमेंट बोर्ड कामठी के उपाध्यक्ष महेंद्र भुटानी और पारस भुटानी भी शामिल रहे। बता दें कि 13000 करोड़ रुपये की इस परियोजना के पूरा होते ही दिल्ली से देहरादून का 210 किमी का सफर ढाई से तीन घंटे का रह जाएगा। इस पर सौ की रफ्तार से वाहन फर्राटा भरेंगे। इस पर एशिया के सबसे लंबे वन्य जीव गलियारे 12 किमी लंबे एलिवेटेड रोड का निर्माण भी गत वर्ष अक्तूबर माह में पूरा हो चुका है। रोमांच और रफ्तार के शौकीन इस पर वाहन दौड़ाने के लिए बेताब हैं। एक्सप्रेसवे के खुलने से पश्चिमी यूपी और उत्तराखंड के औद्योगिक और आर्थिक विकास को भी नई गति मिलेगी।
