उत्तराखंड डेली न्यूज:ब्योरो
गुरुग्राम में फर्जी पॉक्सो केस में फंसाने को लेकर एक महिला अधिवक्ता, उसका पति और झूठी शिकायत देने वाला उनका साथी गिरफ्तार हुआ है। एक महिला ने अपने पति पर फर्जी केस कराने को लेकर इनसे ₹10 लाख में सौदा किया था। शिकायतकर्ता बनकर आरोपी ने जो आईडी थाने में दी उससे उसका चेहरा नहीं मिला जिससे सच्चाई पता चली।
