उत्तराखंड डेली न्यूज:ब्योरो
सोमवार को बॉलीवुड से एक बेहद दुखद खबर सामने आई. इंडस्ट्री के हीमैन धर्मेंद्र ने 89 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है. धर्मेंद्र के निधन की खबर ने उनके चाहने वालों की आंखें नम कर दी हैं.बॉलीवुड के ही-मैन कहे जाने वाले धर्मेंद्र का 89 साल की उम्र में निधन हो गया है. एक्टर की टीम ने उनके निधन की खबर की पुष्टि की है. इस खबर से पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. बता दें कि सोमवार को उन्हें सांस लेने में तकलीफ के चलते मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था.
