उत्तराखंड डेली न्यूज: ब्योरो
ऋषिकेश का गोवा बीच अपने शांत वातावरण, गंगा की पवित्र धारा और प्राकृतिक सौंदर्य के कारण युवाओं, स्थानीय लोगों और विदेशी सैलानियों में तेजी से लोकप्रिय हो गया है. यहां की अनोखी वाइब, हल्की धूप और नदी के किनारे का सुकून हर पर्यटक को बार-बार लौटने के लिए मजबूर करता है.ऋषिकेश, जिसे योग नगरी के नाम से पूरी दुनिया जानती है, अपने आध्यात्मिक वातावरण, शांत धारा वाली गंगा और मन को सुकून देने वाले आश्रमों के लिए मशहूर है. लेकिन इस आध्यात्मिक शहर में एक ऐसा प्राकृतिक आकर्षण भी है जिसने बीते कुछ सालों में युवाओं और विदेशी सैलानियों के साथ-साथ स्थानीय लोगों का भी दिल जीत लिया है. यह आकर्षण है राम झूला के पास स्थित ‘गोवा बीच’ (Goa Beach). नाम भले ही गोवा का एहसास दिलाता हो, लेकिन इस बीच की खासियत है कि यहां आपको गंगा की पवित्रता और गोवा जैसी फ्री-स्पिरिट वाइब का अनोखा मेल एक साथ देखने को मिलता है.विदेशियों का फेवरेट टूरिस्ट स्पॉट
गोवा बीच ऋषिकेश का ऐसा स्पॉट है जहां पहली नजर में ही एक अलग तरह की एनर्जी महसूस होती है. यहां की हल्की धूप, गंगा किनारे बैठकर ध्यान करने का अनुभव, दूर तक फैली रेत और नदी की बहती धारा मिलकर एक ऐसा वातावरण बनाती है जिसे हर सैलानी खास बताता है. यह बीच खासकर विदेशी पर्यटकों के बीच लंबे समय से लोकप्रिय रहा है. यहां आने वाले विदेशी मेहमान अक्सर अपने दिन की शुरुआत योग, मेडिटेशन और शांत बैठकर गंगा की लहरों को निहारते हुए करते हैं. रेत पर बैठकर किताब पढ़ना, संगीत सुनते हुए रिलैक्स करना या बस प्रकृति को महसूस करना यहां का आम दृश्य है.
यह भी पढ़ें: जन्नत सा खूबसूरत! ऋषिकेश का ये बीच है ‘हिडन ज्वेल’, जहां मिलता है सुकून और रोमांच का परफेक्ट मजा,कई पर्यटक यहां की वाइब से इतने प्रभावित होते हैं कि बार-बार लौटकर आने से खुद को रोक नहीं पाते. इन्हीं में से एक हैं मिरका, जो पिछले कई सालों से ऋषिकेश आती रही हैं. लोकल 18 के साथ बातचीत के दौरान मिरका बताती हैं कि “मैं पहले भी यहां आ चुकी हूं और हर बार इस बीच की वाइब मुझे वापस खींच लाती है. यहां का एटमॉस्फियर बेहद शांत, खूबसूरत और ऐसा है कि मन कुछ देर के लिए सारी भागदौड़ से दूर चला जाता है.”
युवाओं की भी पसंदीदा जगह
बीच की लोकप्रियता सिर्फ विदेशी पर्यटकों तक सीमित नहीं है. पिछले कुछ सालों में भारतीय युवाओं में भी यहां आने का क्रेज तेजी से बढ़ा है. लोग यहां फोटोशूट करने आते हैं, कपल्स यहां अपनी रिलैक्सिंग डेट प्लान करते हैं, कई लोग दोस्तों के साथ नदी किनारे लंबा समय बिताना पसंद करते हैं. इंस्टाग्राम पर इस बीच के फोटो और रील्स खूब वायरल होते हैं, जिससे इसकी लोकप्रियता और बढ़ गई है.
