उत्तराखंड डेली न्यूज :ब्योरो
नियमितीकरण और समान कार्य-समान वेतन की मांग को लेकर 12 वें दिन भी धरना जारीदेहरादून। नियमितीकरण और समान कार्य के लिए समान वेतन की मांग को लेकर उपनल कर्मियों का परेड ग्राउंड पर धरना 12वें दिन भी जारी रहा। उपनल कर्मियों ने कहा कि मांगें जल्दी पूरी नहीं की गईं, तो सभी उपनल कर्मचारी परिवार के सदस्यों के साथ हड़ताल पर बैठ जाएंगे। कर्मचारियों के धरने को लगातार सरकारी व गैर सरकारी संगठनों का समर्थन मिल रहा है।
उपनल कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के प्रदेश संयोजक विनोद गोदियाल ने कहा कि नियमितीकरण और समान कार्य के लिए समान वेतन की मांग को लेकर उपनल कर्मियों का धरना 12वें दिन भी जारी रहा। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कहा कि बेरोजगार संघ की प्रेस कांफ्रेंस एक साजिश है, लेकिन उपनल कर्मचारी का जज्बा अभी भी कायम है और धरने पर तब तक बने रहेंगे जब तक मांगे पूरी नहीं होती। उन्होंने यह भी बताया कि उत्तराखंड के बेरोजगार भाई और उपनल कर्मी एक ही परिवार के लोग हैं एक ही प्रदेश के लोग हैं, लेकिन चंद लोग बेरोजगार संघ को अपनी राजनीति चमकाने के लिए प्रयोग में लेते आ रहे हैं।महासंघ के कार्यकारी अध्यक्ष महेश भट्ट ने कहा कि उपनल के कर्मचारी किसी के बहकावे में नहीं आने वाले और ना किसी साजिश में फंसने वाले हैं। धरने के 12वें दिन प्रदेश संयोजक हरीश कोठारी, प्रदेश महामंत्री विनय प्रसाद, वाहन चालक संघ के प्रदेश महामंत्री अजय डबराल, प्रदेश मीडिया प्रभारी प्रदीप चौहान, संगठन मंत्री भूपेश नेगी, जगत राम भट्ट, अनिल जुयाल सहित सैकड़ों कर्मचारी मौजूद रहे।
