उत्तराखंड डेली न्यूज :ब्योरो
नर्सिंग एकता मंच के मुख्यमंत्री आवास कूच के दौरान पुलिसकर्मियों द्वारा अभद्रता दिखाते हुए उनके साथ धक्का मुक्की की और उन्हें चोटिल करने का प्रयास किया गया जिसके खिलाफ कांग्रेस पार्टी से पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने देहरादून के एकता विहार धरना स्थल आकर नर्सिंग एकता मंच को समर्थन दिया। इस बीच डॉ. हरक सिंह रावत ने कहा कि मैं एसएसपी अजय सिंह से मिलकर उन पुलिसकर्मियों को निलंबित करने के लिए कहूंगा और अगर उन पुलिसकर्मियों को निलंबित नहीं किया जाता है तो हम इसके खिलाफ आंदोलन करेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि मेरे खिलाफ भाजपा ने मोर्चा खोला लेकिन अब ऐसी अभद्रता पर भाजपा की महिला नेत्रियों ने कोई टिप्पणी क्यों नहीं की? अगर पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया तो यह नर्सिंग महिलाएं भी उन्हें माफ कर देंगी।
