उत्तराखंड डेली न्यूज: ब्योरो
केदारनाथ त्रासदी (2013) में मृत घोषित 55 वर्षीय शख्स 12 वर्ष बाद एक मानसिक अस्पताल (पुणे) में मिला है। परिवार ने उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया था। बकौल ‘इंडियन एक्सप्रेस’, वह 2021 में जिस मंदिर में ठहरा था वहां चोरी के केस में उनको पकड़ा गया लेकिन पेशी में जज ने उसे ‘डिसआर्गेनाइज़्ड सिज़ोफ्रेनिया’ के चलते अस्पताल भेज दिया।
