उत्तराखंड डेली न्यूज: ब्योरो
मॉनसून सीजन के दौरान आई भीषण बारिश ने देहरादून को विकासनगर और हिमाचल से जोड़ने वाले मुख्य संपर्क मार्ग पर स्थित नंदा की चौकी के पास बने अहम पुल को भारी नुकसान पहुंचाया था। तेज बहाव और जलभराव के चलते यह पुल क्षतिग्रस्त हो गया था , जिससे इस मार्ग पर आवाजाही ठप हो गई थी स्थिति को संभालने के लिए प्रशासन की ओर से एक अस्थायी पुल का निर्माण कराया गया, ताकि यातायात किसी तरह सुचारु रह सके हालांकि, अब कई महीने बीत जाने के बाद भी अब तक मुख्य स्थायी पुल का निर्माण शुरू नहीं हो सका है, जिसका खामियाजा रोजाना हजारों लोगों को जाम और अव्यवस्था के रूप में भुगतना पड़ रहा है इस मार्ग से रोजाना स्थानीय लोगों के साथ-साथ देहरादून, विकासनगर और राज्य से बाहर जाने वाले वाहनों की भी भारी आवाजाही रहती है अस्थायी पुल की सीमित क्षमता के कारण पीक ऑवर्स में लंबा ट्रैफिक जाम लगना आम बात हो गई है स्कूल जाने वाले बच्चे, दफ्तर पहुंचने वाले कर्मचारी, व्यापारी और मरीज सभी इस अव्यवस्था से परेशान हैं कई बार जाम के कारण एंबुलेंस और जरूरी सेवाओं को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है इस गंभीर समस्या पर जब देहरादून के जिलाधिकारी सविन बंसल से सवाल किया गया तो उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रशासन हर स्तर पर त्वरित कार्रवाई कर रहा है उन्होंने कहा कि पुल के निर्माण से जुड़ी तकनीकी जांच, फिजिबिलिटी डिजाइन और अग्रिम टेंडर की प्रक्रिया अब एडवांस स्टेज में पहुंच चुकी है यह मार्ग न सिर्फ जिले के लिए बल्कि पूरे राज्य और अंतरराज्यीय आवाजाही के लिहाज से भी बेहद महत्वपूर्ण ट्रंक रूट है, जिस पर लगातार भारी ट्रैफिक रहता है जिलाधिकारी ने भरोसा दिलाया कि यह एक हाई प्रायोरिटी प्रोजेक्ट है और संबंधित सभी अधिकारी इस पर पूरी तरह सतर्क और सक्रिय हैं बहुत जल्द मुख्य पुल का निर्माण कार्य पूरा कर दिया जाएगा, जिससे लोगों को लंबे समय से चली आ रही इस परेशानी से स्थायी राहत मिल सकेगी फिलहाल स्थानीय लोग उम्मीद लगाए बैठे हैं कि जल्द ही यह मार्ग फिर से सुरक्षित और सुगम होगा तथा रोजाना लगने वाले जाम से मुक्ति मिलेगी।
