उत्तराखंड डेली न्यूज: ब्योरो
रेल विकास निगम लिमिटेड (आरवीएनएल) की महत्वपूर्ण ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे परियोजना के मुख्य परियोजना प्रबंधक पद पर भारतीय रेल सेवा के अधिकारी हिमांशु बडोनी की तैनाती की गई है। बडोनी इस पद पर दोबारा तैनात किए गए हैं। यहां तैनात सीपीएम अजीत यादव का स्थानांतरण हो गया है।नव नियुक्त सीपीएम बडोनी ने कहा कि निर्धारित समय में परियोजना कार्य पूर्ण करना उनकी प्राथमिकता में शामिल है।ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेलवे परियोजना के मुख्य परियोजना प्रबंधक अजीत यादव स्थानांतरण होने पर बीते 9 नवंबर को परियोजना के मुख्यालय ऋषिकेश से कार्यमुक्त हुए। सीपीएम यादव यहां 13 जून 2022 से 9 दिसंबर 2025 तक तैनात रहे।बुधवार को नए सीपीएम हिमांशु बडोनी ने कार्य भार ग्रहण किया। हिमांशु बडोनी भारतीय रेल सेवा 1993 बैच के अधिकारी हैं। इससे पूर्व बडोनी उत्तर मध्य रेलवे में एसडीजीएम पद पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। हिमांशु बडोनी पूर्व में भी ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे परियोजना में मुख्य परियोजना प्रबंधक की जिम्मेदारी का निर्वहन कर चुके हैं। इन्हीं के कार्यकाल के दौरान योगनगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन बन कर तैयार हुआ था।
