उत्तराखंड डेली न्यूज: ब्योरो
क्रिसमस और नववर्ष के जश्न को लेकर देहरादून पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड पर आ गई है। शहर में बढ़ने वाली भीड़ और यातायात दबाव को देखते हुए पुलिस ने 20 दिसंबर से 1 जनवरी तक के लिए विस्तृत ट्रैफिक प्लान जारी कर दिया है। वहीं देहरादून में आने वाले दिनों में लगातार कार्यक्रम और त्योहारों को देखते हुए पुलिस ने पहले से ही यातायात व्यवस्था को सुचारू रखने की तैयारी शुरू कर दी है। 20 और 21 दिसंबर को वीकेंड, 24 से 29 दिसंबर तक विंटर कार्निवल, 25 दिसंबर को क्रिसमस और फिर नए साल के जश्न के चलते शहर में भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। इसी को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने अलग-अलग तिथियों के लिए अलग-अलग ट्रैफिक प्लान तैयार किया है। कई स्थानों पर अस्थायी पार्किंग स्थल बनाए गए हैं, वहीं शहर में प्रवेश करने वाले वाहनों के रूट भी डायवर्ट किए गए हैं।
