उत्तराखंड डेली न्यूज: ब्योरो
केंद्र सरकार द्वारा महात्मा गांधी नेशनल रूरल एम्प्लॉयमेंट गारंटी एक्ट यानी मनरेगा योजना का नाम बदलकर जी राम जी योजना रखा जाएगा जिसे लेकर लोकसभा में जल्द ही बिल पेश किया जाएगा। वहीं मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस इस पर नाराज़ नजर आ रही है जिसके चलते कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता आलोक शर्मा ने कहा कि बीजेपी महात्मा गांधी के विचारों और सिद्धांतों से नफरत करती है यह पूरा देश जानता है लेकिन दुर्भाग्य की बात यह है कि जिस तरह केंद्र सरकार ने इस योजना के प्रावधानों में परिवर्तन किया है उससे 1 से 2 साल बाद जब राज्य सरकार केंद्र को अपना 40 प्रतिशत हिस्सा नहीं दे पाएगी तो इस योजना का जय राम जी की हो जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि बिना किसी राज्य से परामर्श किए और बिना कोई पायलट प्रोजेक्ट चलाए इस योजना को लाया जाने वाला है जिससे आने वाले समय में जो गरीब आदमी मनरेगा के अंतर्गत मजदूरी करते थे उनसे रोज़गार छिन जाएगा।
