उत्तराखंड डेली न्यूज:ब्योरो
वीओ: राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज नारायणबगड़ में सेवारत व्यायाम शिक्षिका बसन्ती फर्स्वाण अपने छात्र जीवन से ही कहीं पदक अपने हिस्से में जड़ चुकी हैं वह बचपन से बहुत होनहार एवम् एथलीट रही । इस बार आयोजित राष्ट्रीय स्तर रिले रेस प्रतियोगिता पटना बिहार में आयोजित की गई जिसमें की बसंती फर्स्वाण ने राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग कर गोल्ड मेडल अपनी झोली में भरकर अपने गांव एवम् पिंडर क्षेत्र व विद्यालय का नाम रोशन किया है। इस मौके पर विद्यालय आगमन पर राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज नारायणबगड़ के प्रभारी प्रधानाचार्य एवं विद्यालय परिवार ने बसंती फर्स्वाण का भव्य स्वागत किया एवं छात्रों को उनसे प्रेरणा लेने की भी बात कही।।जिससे पूरे नारायणबगड़ में खुशी का माहौल है।
