उत्तराखंड डेली न्यूज: ब्योरो
उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के ऋषिकुल कैंपस में बृहस्पतिवार से वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता की औपचारिक शुरुआत हुई। लगातार छह दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में पहले दिन विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार ने परिसर निदेशक, क्रीड़ा परिषद के अध्यक्ष व विभिन्न संकायों के प्रोफेसर के साथ दीप जलाकर और परेड की सलामी लेकर खेल प्रतियोगिताओं की शुरुआत कराया। पहले दिन टग ऑफ वॉर में पीजी और यूजी के बालक बालिकाओं ने प्रतिभाग किया । बालकों के बीच जबरदस्त टक्कर रही । वहीं बालिका वर्ग के यूजी वर्ष 2023 और वर्ष 2025 के बीच में रोमांचक मुकाबला रहा। क्रीडा परिषद के अध्यक्ष डॉक्टर विशाल वर्मा ने बताया कि मैत्रीपूर्ण भाव से प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है । इन खेल प्रतियोगिताओं में लंबी कूद, ऊंची कूद, रिले रेस, दौड़, खो-खो, क्रिकेट, कबड्डी शामिल किए गए हैं । कैंपस में खेल प्रतियोगिताएं संपन्न होने के बाद प्रयास किया जाएगा कि इंटर कॉलेज के लिए टीम तैयार की जाए ।
