उत्तराखंड डेली न्यूज :ब्योरो
हर साल सैकड़ों लोग माउंट एवरेस्ट की चोटी तक पहुंचने की कोशिश करते हैं, लेकिन पर्वतारोहियों की यह लगातार बढ़ती भीड़ एक बड़ी कीमत भी छोड़ जाती है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि माउंट एवरेस्ट पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है.दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट नेपाल और चीन की सीमा पर स्थित है. समुद्र तल से 8,849 मीटर ऊंचा यह पर्वत अपनी अद्भुत प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है. यही वजह है कि एवरेस्ट पर चढ़ना दुनियाभर के साहसिक यात्रियों का सपना माना जाता है.हर साल सैकड़ों पर्वतारोही इसकी चोटी तक पहुंचने की कोशिश करते हैं. लेकिन इस भीड़ की एक बड़ी कीमत भी चुकानी पड़ रही है. एवरेस्ट पर छोड़ा जा रहा कचरा अब वहां के बेहद नाजुक पर्यावरण के लिए गंभीर खतरा बनता जा रहा है.
