उत्तराखंड डेली न्यूज :ब्योरो
जनता की भारी मांग पर तीन दिन 26, 27 व 28 दिसंबर तक बढ़ाई गई मेले की अवधि
रिकॉर्ड तोड़ हो रही खरीदारी से स्टॉलो के सभी संचालकों के खिले हुए हैं चेहरे
रात्रि तक गरमा-गरम स्वादिष्ट भोजन, जलेबी, स्पेशल नान एवं पनीर वाले अन्ना डोसा,भुट्टा और अन्य कई प्रकार के व्यंजनों का हज़ारों लोग ले रहे प्रतिदिन ज़ायका
देहरादून। लाखों मन और हृदयों की खास धड़कन बन चुके मशहूर इंडिया ग्लोबल ग्रैंड ट्रेड फेयर में पहुंच कर लाखों लोग अब तक आकर्षक खरीदारी के साथ-साथ बेहतरीन शांति और सुकून के वातावरण में भी स्वयं को समाहित करके आनंद से प्रफुल्लित हो चुके हैं, तो वहीं आकर्षक साज-सज्जा से परिपूर्ण सामान की खरीदारी का भरपूर लाभ भी लाखों लोग उठा चुके हैं I इसी आनंद के बेहतरीन वातावरण को देखते हुए जनता की ओर से की गई भारी मांग पर यह मेला 3 दिन और 26,27, 28 दिसंबर तक आगे बढ़ा दिया गया है,
देश के कोने-कोने से आए भिन्न-भिन्न राज्यों के स्वादिष्ट व्यंजनों का भरपूर आनंद लेने तथा शाही सामान की शाही खरीदारी करने के लिए इंडिया ग्लोबल ग्रैंड ट्रेड फेयर में भारी रौनक और उत्साह निरंतर बढ़ता जा रहा है , यह मेला 12 दिसंबर से शुरू हुआ था और 25 दिसंबर तक आयोजित किया गया था, लेकिन जनता की भारी मांग को देखते हुए इस मेले की अवधि 28 दिसंबर तक बढ़ाने का निर्णय मेला प्रशासन ने लिया है ताकि उत्तराखंड वासियों के सम्मान एवं भावनाओं को ठेस न पहुंचे। स्थानीय बन्नू स्कूल के विशाल ग्राउंड में आयोजित किए जा रहे इंडिया ग्लोबल ग्रैंड ट्रेड फेयर में प्रतिदिन हजारों-लाखों की संख्या में खरीदारों एवं भिन्न स्वादिष्ट पकवानों का स्वाद लेने वालों का हुजूम उत्साह जनक रूप में उमड़ रहा है। ऐसे में मेले के अंदर इन शाही सभी मेहमानों की खातिर भी बहुत ही शांतिपूर्ण वातावरण में की जा रही है और मेला प्रशासन भी अपने शाही आने वाले सभी मेहमानों का हृदय से स्वागत करने में कोई कमी नहीं छोड़ रहा है। मेले के मीडिया को ऑर्डिनेटर किशोर रावत ने बताया कि भारत के मशहूर इस इंडिया ग्लोबल ग्रैंड ट्रेड फेयर में अब तक जितने भी लाखों की संख्या में यहां की खरीदारी करने एवं स्वादिष्ट व्यंजनों का भरपूर आनंद उठा चुके हमारे सभी मेहमान निश्चित रूप से बहुत ही शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाने वाले शाही व्यक्तित्व के धनी हैं। उन्होंने कहा कि मेले में आकर्षक सामान की खरीदारी,भव्यता और भरपूर सहयोग, लाखों लोगों का शांतिपूर्ण व्यवहार व स्नेह मेला प्रशासन के लिए निश्चित रूप से सहयोगात्मक रहा है, जिसका मेला प्रशासन तहे दिल से शुक्रगुजार है , उनका कहना है कि यही वजह है कि जनता की मांग कर यह मेला 28 दिसंबर तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। उनका कहना है कि जनता के सहयोग से ही पूरे मेले के स्टॉल पर भव्य और खूबसूरत आकर्षक सामान की खरीदारी जमकर हुई है और हो भी रही है I मेले में शानदार आकर्षण फर्नीचर, लाइफस्टाइल के मॉडर्न महिलाओं एवं मॉडर्न युवतियों के अलावा बच्चों के लिए बेहतरीन सामान आकर्षक कुर्तियां, साड़ियां, पर्दे, शॉल, गरम सूट इत्यादि भी शाही पहनावे में शुमार है, मेले का सभी सामान इन सभी महिलाओं एवं मॉडर्न युवतियों को बखूबी पसंद आ रहा है। मेले में स्वास्थ्य वर्धक लेमन टी के अलावा और भी कई रोगों से निजात दिलाने के लिए हर्बल चाय के कई प्रोडक्ट भी तो मौजूद हैं और इनकी खरीदारी भी जमकर की जा रही है, किसी शांतिपूर्ण वातावरण में मेले में उत्साह जनक वातावरण भरपूर रूप में उमड़ रहा है और रौनक पूरी तरह से प्रतिदिन परवान चढ़ रही है।फूड कोर्ट में नाना प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजनों का स्वाद लेने के लिए भी आज सोमवार को काफी भीड़ उत्साह के रूप में रही।
