उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
राजधानी देहरादून के रेस कोर्स स्थित बन्नो स्कूल के ग्राउंड में आयोजित ग्रैंड ट्रेड फेयर को जनता की भारी मांग के चलते तीन दिन के लिए और बढ़ा दिया गया है। पहले यह मेला 12 से 25 तारीख तक प्रस्तावित था, लेकिन लोगों की जबरदस्त भीड़ और बढ़ती खरीदारी को देखते हुए अब यह ट्रेड फेयर 28 तारीख तक चलेगा। बांग्लादेशी साड़ियों की खास दुकान बनी आकर्षण का केंद्र,ट्रेड फेयर में बांग्लादेश से आए व्यापारियों द्वारा लगाई गई साड़ियों की स्टाल भी लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। यहां 1500 रुपये से शुरू होकर 70 हजार रुपये से अधिक कीमत तक की साड़ियां उपलब्ध हैं।इन साड़ियों में ढाकाई जामदानी, हैंडलूम और अन्य उच्च गुणवत्ता वाली साड़ियों की बड़ी रेंज देखने को मिल रही है। बेहतरीन कपड़े, बारीक कारीगरी और आकर्षक डिज़ाइन के चलते महिलाओं में इन साड़ियों की खास मांग देखी जा रही है।
महिलाओं में इन साड़ियों को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। कई महिलाएं पारंपरिक अवसरों और शादियों के लिए जमकर खरीदारी कर रही हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि एक ही स्थान पर अलग-अलग देशों के उत्पाद मिलना इस मेले को खास बनाता है।
