उत्तराखंड डेली न्यूज: ब्योरो
रात्रि गश्त, जनसंपर्क, सुरक्षा गोष्ठियां आयोजित कर थराली क्षेत्र के गांवों में ग्रामीणों को किया जा रहा है जागरूक।। कुशल नेतृत्व के धनी मनोज देवराडी वन क्षेत्राधिकारी थराली एवम् उनकी संपूर्ण टीम द्वारा जनपद चमोली के थराली के सुदूरवर्ती गांवों तथा इलाको में वन विभाग की पूरी टीम वन्य जीव सतर्कता जागरूकता को लेकर प्रतिबद्ध है जिसके चलते बीते सोमवार को टीम द्वारा लोसरी सवाड क्षेत्र में रात्रि गश्त में पटाखों एवं आतिशबाजी , फायरिंग के द्वारा शोर गुल कर भालू को आबादी क्षेत्र से दूर भगाने का प्रयास किया गया इसके अलावा सुदूरवर्ती क्षेत्र बोरागाड़ में भी ग्रामीणों से जनसंपर्क कर गांव के नजदीक झाड़ियों को काटने की साफ करने की अपील की गई तथा वन अग्नि के प्रति भी लोगों को जागरूक किया गया तत्पश्चात समय समय कर देवाल, लिंगडी रात्रि गश्त की जा रही है।वन क्षेत्राधिकारी के कुशल प्रयास से राजकीय इंटर कॉलेज घेस में विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा स्कूली बच्चों के साथ मानव वन्य जीव रोकथाम हेतु सुरक्षा गोष्ठी कि गई जिसमें बच्चों को स्कूल आते जाते वक्त समूह में आने को कहा गया। वन विभाग के इन प्रयासों से क्षेत्र की जनता भी वन विभाग के साथ खड़ी नजर आ रही है जिससे लोग काफी जागरूक होने लगे हैं।
टीम में सक्रिय भूमिका वन दरोगा विजयपाल सिंह, कलमराम,दीपक मेहरा,वन आरक्षी रमेश रावत, मनमोहन सिंह भंडारी एवम् ग्रामीण श्री खिलाफ सिंह,ग्राम प्रधान दयाल सिंह वन पंचायत सरपंच दर्शन धपोला व आनंद भंडारी शामिल हैं।।
