उत्तराखंड डेली न्यूज: ब्योरो
दिल्ली एम्स में गैस्ट्रोएंटेरोलॉजी विभाग के पूर्व डॉक्टर अनन्य गुप्ता बताते हैं कि फास्ट फूड खाने से आंतों में छेद सीधे तौर पर नहीं होता है। उन्होंने कहा, “जब लंबे समय तक (कई सालों तक) व्यक्ति फास्ट फूड खाता है… खासतौर पर तब जब फास्ट फूड अच्छा न हो और उसमें कोई बैक्टीरिया हो, तब परेशानी होनी तय होती है।”
