उत्तराखंड डेली न्यूज: ब्योरो
राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) से बुधवार को लोक भवन में भूतपूर्व सैनिक कलम सिंह बिष्ट ने शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर पूर्व सैनिक संगठन के अध्यक्ष मेजर जनरल एम. एल. असवाल (से नि) भी उपस्थित रहे।चमोली जनपद के मुन्दोली गाँव निवासी कलम सिंह बिष्ट ने ओमान में आयोजित प्रतिष्ठित “द हजर अल्ट्रा ट्रेल” रन प्रतियोगिता (120 किलोमीटर) में प्रथम स्थान प्राप्त कर देश एवं प्रदेश का नाम गौरवान्वित किया। यह अंतर्राष्ट्रीय ट्रेल रन प्रतियोगिता 11 से 13 दिसम्बर 2025 के मध्य आयोजित की गई थी, जिसमें विश्व के शीर्ष धावकों ने भाग लिया। दौड़ के दौरान प्रतिभागियों को पथरीली पहाड़ियों, खड़ी चढ़ाइयों, रेगिस्तानी क्षेत्रों और ऐतिहासिक पर्वतीय मार्गों जैसी कठिन परिस्थितियों का सामना करना पड़ा। इन विषम हालातों के बावजूद, कलम सिंह बिष्ट ने अद्भुत सहनशक्ति और दृढ़ इच्छाशक्ति का परिचय देते हुए 18 घंटे में यह दौड़ पूरी कर प्रथम स्थान हासिल किया।राज्यपाल ने इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर कलम सिंह बिष्ट को बधाई देते हुए कहा कि उनकी सफलता न केवल उत्तराखण्ड बल्कि पूरे देश के लिए गौरव का विषय है। उन्होंने कहा कि श्री बिष्ट का साहस, संकल्प और जज्बा अत्यंत प्रशंसनीय है तथा उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय मंच पर उत्तराखण्ड का मान बढ़ाया है। यह उपलब्धि युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है और यह सिद्ध करती है कि कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी अनुशासन, कठोर परिश्रम और आत्मविश्वास के बल पर वैश्विक स्तर पर सफलता प्राप्त की जा सकती है।राज्यपाल ने ऐसे प्रतिभाशाली योद्धाओं को सीएसआर के अंतर्गत प्रायोजित किए जाने की आवश्यकता पर बल देते हुए समाज के लोगों से आगे आने की अपील की। इस अवसर पर उन्होंने उत्तराखण्ड में भी अल्ट्रा ट्रेल जैसी प्रतियोगिता की संभावनाओं पर चर्चा की। उल्लेखनीय है कि कलम सिंह बिष्ट ने भारतीय सेना की 4 गढ़वाल राइफल्स में सेवाएं दीं हैं। वर्तमान में वे भारत के पहले अल्ट्रा रनर, पर्वतारोही एवं समाजसेवी के रूप में देश-विदेश में पहचान बना चुके हैं। साथ ही, अपने गांव में वे 300 से अधिक बच्चों को रनिंग, माउंटेनियरिंग, योग, साइकिलिंग आदि का प्रशिक्षण देकर उन्हें नशे और अन्य सामाजिक बुराइयों से दूर रखने का सराहनीय कार्य कर रहे हैं।
