उत्तराखंड डेली न्यूज: ब्योरो
डाइटीशियन डॉक्टर अमरीन शेख के मुताबिक, कोई व्यक्ति अगर 60-दिन तक रोज़ थोड़ी-सी अदरक चबाए तो उसके गले में जलन कम हो सकती है और एयरवेज़ में आराम मिल सकता है। उन्होंने कहा, “6-8 हफ्तों में लोगों की खांसी कम, पाचन बेहतर और ब्लोटिंग भी कम होने लगती है। सांस की समस्या के सीज़नल लक्षणों में भी यह आरामदायक है।”
