उत्तराखंड डेली न्यूज:ब्योरो
देहरादून में यूथ कांग्रेस द्वारा अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर बीजेपी महानगर कार्यलय को घेरना का कार्यक्रम आयोजित किया। लेकिन पुलिस ने उन्हें बीच मे ही कनक चौक पर बेरिकेडिंग लगा कर रोक लिया गया। वहीं यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा जमकर नारे बाजी की गयी और पुलिस के साथ नोंक झोंक हुई। इसी बीच पुलिस को चकमा देकर कांग्रेस की महिला प्रवक्ता गरिमा दसौनी बीजेपी के महानगर कार्यलय के पास तक पहुँच गयी। वहीं पुलिस के हाथ पांव फूल गए। और उन्हें किसी तरह रोक लिया गया।
