उत्तराखंड डेली न्यूज :ब्योरो
उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा, महानगर देहरादून अध्यक्ष रामकुमार शंखधर के नेतृत्व में उत्तराखंड सरकार की लगातार बढ़ती नाकामियों और जनविरोधी नीतियों के खिलाफ कड़ा विरोध दर्ज करते हुए माननीय राज्यपाल महोदय को ज्ञापन प्रेषित किया।मोर्चा के सैनिक महासचिव राजेंद्र प्रसाद भट्ट ने कहा कि प्रदेश आज भय, भ्रष्टाचार और अव्यवस्था के दौर से गुजर रहा है। वन्यजीवों द्वारा लगातार आम नागरिकों पर हमले हो रहे हैं, जिनमें कई निर्दोष लोगों की जान जा चुकी है, लेकिन सरकार की ओर से न तो ठोस सुरक्षा उपाय किए गए और न ही पीड़ित परिवारों को समय पर मुआवजा मिला।परवादून अध्यक्ष निरंजन चौहान ने प्रदेश में आई प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित हजारों परिवार आज भी राहत, पुनर्वास और मुआवजे से वंचित हैं। आपदा पीड़ितों को सरकार द्वारा बेसहारा छोड़ दिया गया है, जो अमानवीय और शर्मनाक है।चित्रपाल सजवाण प्रदेश कोषाध्यक्ष ने आरोप लगाया कि राज्य में भ्रष्टाचार चरम पर है, बेरोजगारी बढ़ती जा रही है और युवा पलायन को मजबूर हैं। वहीं अंकिता भंडारी हत्याकांड में भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं के नाम सामने आने के बावजूद आज तक निष्पक्ष और पारदर्शी जांच नहीं हो पाई है, जिससे जनता में आक्रोश व्याप्त है।विपिन नेगी दा महासचिव परवादून ने कहा कि प्रदेश में खनन माफिया के बढ़ते आतंक से नदियां, पहाड़ और पर्यावरण तबाह हो रहे हैं, लेकिन सरकार माफियाओं पर कार्रवाई करने में पूरी तरह विफल साबित हुई है।मसूरी विधान सभा अध्यक्ष राजेंद्र सूद ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र ही इन सभी मुद्दों पर ठोस कार्रवाई नहीं की गई, तो संगठन प्रदेशभर में आंदोलन तेज करेगा तथा उत्तराखंड सरकार की शव यात्रा पुन निकालने/जन आंदोलन निकालने के लिए बाध्य होगा, जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी। वार्ड अध्यक्ष राजपुर प्रीतम प्यारे ने कहा कि वार्डो में विकास कार्य भी भ्रष्टाचार के भेंट चढ़ रहे हैं इस पर लगाम लगाने में ट्रिपल इंजन लगातार फैल हो रहा है।कैप्टन राजीव राणा ने राज्यपाल महोदय से मांग की है कि वे संवैधानिक दायित्व का निर्वहन करते हुए राज्य सरकार को जनहित में कठोर निर्देश जारी करें, ताकि पीड़ित जनता को न्याय मिल सके। इस अवसर पर प्रीतम प्यारे, विजय कुमार, दीपक मेहरा, कृष्णा, विशाल, नरेंद्र, आदि मौजूद रहे।
