उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
बंग्लादेश में अल्पसंख्यक हिन्दूओं की निर्दयता से हत्या और लगातार हो रहे अत्याचार को लेकर आक्रोशित भैरव सेना के कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष संजीव टांक के नेतृत्व में भैरव सेना कार्यालय से उग्र नारेबाजी करते हुए विधानसभा तिराहा पहूंच कर आक्रोशित होकर पुतला दहन किया।
आक्रोश प्रदर्शन में उपस्थित भैरव सेना के संस्थापक अध्यक्ष संदीप खत्री ने कहा कि बंग्लादेश में हाल ही में हिंदू समुदाय के एक व्यक्ति को जिंदा जलाए जाने की हृदयविदारक घटना सामने आई है। यह घटना न केवल मानवता को शर्मसार करने वाली है, बल्कि अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकारों का घोर उल्लंघन भी है। हमारी मांग है कि भारत सरकार इस विषय पर बांग्लादेश सरकार से कूटनीतिक स्तर पर कड़ी बातचीत करे। बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग भारत सरकार अंतरराष्ट्रीय मंचों पर उठाए। भैरव सेना की जिला संयोजिका नेहा भंडारी ने कहा की भारत सरकार संयुक्त राष्ट्र व अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठनों से संज्ञान लेने की अपील अंतरराष्ट्रीय मंच पर करे। साथ ही कहा की बंग्लादेशी कट्टरपंथी हिन्दूओं की हत्या और अपहरण कर आतंकित कर धर्मांतरण या बंग्लादेश छोड़ने के लिये मजबूर कर रहे हैं।
कर्नल राजीव रावत ने कहा की हिन्दूओं पर अत्याचार बर्दाश्त नहीं किया जायेगा भैरव सेना संगठन प्रदेश स्तर पर बंग्लादेश में हो रहे अत्याचारों को लेकर प्रदेशव्यापी आन्दोलन करेंगे। आक्रोश प्रदर्शन में उपरोक्त सहित केन्द्रीय सचिव संजय पंवार, प्रदेश संगठनमंत्री करण शर्मा, अन्नू राजपूत, संजय रौंतेला, गोविंद वाधवा, अमन कुमार, अमरजीत सिंह, गौरी कोठियाल, गीता नौटियाल, पूर्व राज्य सूचना आयुक्त विनोद नौटियाल, आर्यन, अंशुल इत्यादि उपस्थित रहे।
