उत्तराखंड डेली न्यूज: ब्योरो
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक में तय हुआ चरणबद्ध आंदोलन,देहरादून। सालभर इंतजार के बाद भी मांगें पूरी न होने के विरोध में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद 15 जनवरी से चरणबद्ध आंदोलन करेगा। शनिवार को आईटीआई निरंजनपुर स्थित परिसर में हुई प्रांतीय कार्यकारिणी की बैठक में आंदोलन का कार्यक्रम तय किया गया। प्रदेश अध्यक्ष अरुण पांडे की अध्यक्षता में हुई बैठक का संचालन महामंत्री शक्ति प्रसाद भट्ट ने किया। महामंत्री ने परिषद का 19 सूत्रीय मांगपत्र प्रदेश कार्यकारिणी के समक्ष रखा। शासन स्तर पर हो रही कार्रवाई व प्रगति की जानकारी दी गई। एकमत से लंबे समय से परिषद की सबसे बड़ी मांग 10,16,26 वर्ष की सेवा पर पदोन्नत वेतनमान पर शासन एवं सरकार के स्तर से निर्णय न होने पर गहरा रोष प्रकट किया गया। साथ ही गोल्डन कार्ड से कार्मिकों को उचित स्वास्थ्य सुविधाएं प्राप्त न होने के उपरांत भी अब बिना कार्मिकों की सहमति के इसके अंशदान में 225 रुपये से लेकर 1450 रुपये तक की बढ़ोतरी करने पर असंतोष जताया गया।परिषद के प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रदेश महामंत्री से इन मांगों सहित कार्मिकों की अन्य मांगों के त्वरित निराकरण के लिए अब एक व्यापक आंदोलन की मांग की गई। तय किया गया कि 15 जनवरी से चरणबद्ध आंदोलन शुरू किया जाएगा। 15 से 31 जनवरी 2026 तक विभिन्न विभागों में गेट मीटिंग के माध्यम से जनजागरण अभियान होगा। सात फरवरी को प्रत्येक जिले पर एकदिवसीय धरना एवं जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा जाएगा। 21 फरवरी को देहरादून में एक दिवसीय प्रदेश स्तरीय धरना होगा। 22 फरवरी से 12 मार्च तक अपने क्षेत्रीय विधायकों को कार्मिकों की मांगों से संबंधित ज्ञापन भेजा जाएगा। 13 मार्च को प्रदेश स्तरीय रैली का आयोजन एवं अनिश्चितकालीन आंदोलन की घोषणा की जाएगी। बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष गिरजेश कांडपाल, प्रदेश प्रवक्ता आरपी जोशी, प्रदेश कोषाध्यक्ष रविन्द सिंह, प्रदेश संरक्षक चौधरी ओमवीर सिंह, दिनेश जोशी, उपाध्यक्ष राकेश तिवारी, मंडल अध्यक्ष कुमाऊं के एस सामन्त, मंडल सचिव कुमाऊं शशिवर्धन अधिकारी, मंडल अध्यक्ष गढ़वाल हर्ष मोहन नेगी सहित आईटीआई संघ से अमरीश चौहान, दीपेन्द्र रावत, सतीश कुमार, राकेश भूषण, ग्राम्य विकास विभाग से हर्षदेव जोशी, गन्ना विभाग से सुरेश चन्द्र डबराल, परिवहन विभाग से नीरज, पशुपालन से संजय सिंह चौहान, सिचांई विभाग से कुलदीप शर्मा, अमीन संघ से दिनेश बिज्लवाण मौजूद रहे।
