उत्तराखंड डेली न्यूज: ब्योरो
केदारनाथ धाम क्षेत्र में भालुओं का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. पैदल यात्रा मार्ग के लिंचोली इलाके में एक भालू द्वारा दुकान का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसने की घटना सामने आई है.देख जाय उत्तराखंड में लगभग सभी क्षेत्रों मैं भालू का आतंक फैला हुआ है,देखने मैं यह भी आया है,भालू की डर से स्कूल के बच्चों का आवागमन का समय बदल दिया गया है,दूर दराज क्षेत्रों मैं चारा काटने गई महिलाओं पर कई क्षेत्रों मैं भालू ने हमला किया है।इसको लेकर गांव के स्थानीय लोग शासन प्रशासन के पास भी हुए इस प्रकार की घटना की जानकारी भी दी लेकिन बन विभाग गहरी नींद मैं सोया है। पहाड़ों मैं जंगली जानवरों का डर लोगों को सत्ता रहा है।
