उत्तराखंड डेली न्यूज़: ब्योरो
जनपद में पुलिस बल की कार्यकुशलता और अनुशासन को बनाए रखने हेतु आज शुक्रवार को रिजर्व पुलिस लाइन रतूड़ा में साप्ताहिक परेड का आयोजन किया गया। यह परेड पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग, श्री अक्षय प्रल्हाद कोंडे की उपस्थिति एवं उनके कुशल निर्देशन में हुई। परेड का शुभारम्भ एवं निरीक्षण कार्यक्रम – पुलिस अधीक्षक द्वारा परेड की सलामी (मान प्रणाम) ग्रहण करने के साथ हुआ। इसके पश्चात, जवानों की शारीरिक दक्षता परखने हेतु दौड़ चाल से परेड का विधिवत शुभारम्भ किया गया। परेड के दौरान पुलिस अधीक्षक ने स्वयं टोलीवार जवानों के पास जाकर उनकी वर्दी (टर्न-आउट), शस्त्रों की साफ-सफाई और उनके रखरखाव का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने जवानों को हमेशा चुस्त-दुरुस्त और साफ-सुथरी वर्दी में रहने के निर्देश दिए।
• शस्त्राभ्यास और ड्रिल प्रदर्शन – परेड में जनपद पुलिस की विभिन्न टोलियों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया। जवानों द्वारा कदमताल, मार्च पास्ट और विभिन्न प्रकार की सशस्त्र ड्रिल का प्रदर्शन किया गया। शस्त्राभ्यास के दौरान शस्त्रों को खोलने, जोड़ने और उनके संचालन की बारीकियों का भी अभ्यास किया गया, ताकि आपातकालीन स्थितियों में जवान पूर्णतः सजग और तैयार रहें। गणतन्त्र दिवस-2026 की विशेष तैयारियां – इस साप्ताहिक परेड का एक मुख्य आकर्षण आगामी 26 जनवरी 2026 (गणतन्त्र दिवस) के दृष्टिगत किया गया पूर्वाभ्यास रहा। राष्ट्रीय पर्व की गरिमा और भव्यता को देखते हुए, पुलिस अधीक्षक ने मार्च पास्ट के समन्वय और ड्रिल की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया। जवानों को गणतन्त्र दिवस परेड के लिए अभी से कड़ा अभ्यास करने हेतु प्रोत्साहित किया गया।
• अनुशासन और मानसिक सजगता पर जोर – परेड के उपरान्त उपस्थित बल को सम्बोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस की नौकरी में शारीरिक फिटनेस और मानसिक सजगता का कोई विकल्प नहीं है। नियमित परेड न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाती है, बल्कि जवानों के भीतर टीम भावना (Team Spirit) और अनुशासन के भाव को भी पुख्ता करती है।
• उपस्थिति – परेड अवसर पर पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग प्रबोध कुमार घिल्डियाल, प्रतिसार निरीक्षक कैलाश चन्द्र शर्मा, समस्त शाखा प्रभारी, थाना व चौकी प्रभारी सहित कुल 150 पुलिस अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद रहे।
• पुलिस लाइन का औचक निरीक्षण – परेड के उपरान्त पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन के सभी मदों का औचक निरीक्षण व सम्बन्धित रजिस्टरों का अवलोकन कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
पुलिस अधीक्षक का संदेश –
”पुलिस बल के लिए अनुशासन केवल एक नियम नहीं, बल्कि हमारी कार्यशैली का आधार है। साप्ताहिक परेड का उद्देश्य केवल शारीरिक व्यायाम नहीं, बल्कि हमारे भीतर उस वर्दी के प्रति सम्मान और जिम्मेदारी के भाव को जागृत करना है जिसे हम पहनते हैं। आगामी गणतन्त्र दिवस हमारे लिए गौरव का अवसर है, और मुझे विश्वास है कि रुद्रप्रयाग पुलिस अपने उत्कृष्ट टर्न-आउट और प्रदर्शन से एक मिसाल पेश करेगी। सभी जवान अपने स्वास्थ्य और ड्यूटी के प्रति सदैव सजग रहें।
